गिरडीह, मई 29 -- कभी धूप, कभी छांव तो कभी हुई रिमझिम बारिश -31 डिग्री पर तापमान गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में गुरुवार को कभी धूप तो कभी हल्की बारिश होती रही। लोग मूसलाधार बारिश होने की राह देखते रहे। लेकिन लोगों की आस-साध अधूरी रह गई। दिनभर कड़ी धूप और इसके बाद रिमझिम बारिश के कारण लोग उमस से बेहाल और परेशान रहे। इस दौरान कूलर और पंखा भी बेअसर रहा। मौसम के इस कहर से लोग बिलबिलाते रहे। उमस होने से लोग पसीना पोंछते रहे। हालांकि शहर के बाहर कई इलाकों में तेज बारिश होने की सूचना है। घरों के बाहर हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की। -दोपहर के बाद हुई बूंदाबांदी हर दिन की तरह सुबह में मौसम साफ रहा। धूप भी खिली। दोपहर से पहले धूप तल्ख रही। लोग धूप और गर्मी से बेचैन रहे। दोपहर के बाद मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद बूंदाबांदी हो...