मुंगेर, जुलाई 20 -- तारापुर/असरगंज, निज संवाददाता। शनिवार को धूप-छांव और हल्की फुहारों के बीच कांवरियों का जत्था देवघर की ओर जाते रहे। हर-हर महादेव के नारों से पूरा मार्ग गुंजायमान होता रहा। शनिवार को अहले सुबह से देर शाम तक कच्ची कांवरिया मार्ग पर पैदल देवघर जाने वाले गेरुआ वस्त्रधारी कांविरयों भीड़ लगी रही। सुबह से ही चिलचिलाती तीखी धूप एवं उमस भरी गर्मी में आस्था और विश्वास से पूर्ण कांवरिया बोलबम महामंत्र का जप करते हुए आगे बढ़ते गए। 10 बजे के बाद अत्यधिक धूप रहने के कारण कच्ची कांवरिया पथ में बिछाए गए बालू गर्म हो गया जिससे कांवरियों के पैर में छाले पड़ जाने से चलने में काफी परेशानी हो रही थी। अस्थाई चिकित्सा शिविर में अधिकांश कांवरिया अपने पैरों में बैंडेज पट्टी लगाते देखे गये। दोपहर एक बजे के बाद आकाश में बादल छाए रहने और बूंदाबूंद...