जयपुर, नवम्बर 8 -- जयपुर के आरटीओ ऑफिस में हाल ही में हुए ई-ऑक्शन में जब कार नंबर "RJ60 CM 0001" की बोली 31 लाख रुपये पर जाकर रुकी, तो सबके चेहरे पर हैरानी थी। यह सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश का अब तक का सबसे महंगा वीआईपी कार नंबर बन गया। लेकिन असली चौंकाने वाली बात यह नहीं थी - बल्कि यह थी कि यह नंबर किसी अरबपति उद्योगपति ने नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स ने खरीदा जिसने कभी अपनी ज़िंदगी की शुरुआत एक ढाबे में वेटर के रूप में की थी। जी हाँ, यह कहानी है जयपुर के जाने-माने बिज़नेसमैन और वेडिंग प्लानर राहुल तनेजा की, जिन्होंने अपने बेटे रेहान के 18वें जन्मदिन पर तीन करोड़ की ऑडी RS Q8 कार के लिए यह नंबर खरीदा। कभी अख़बार बाँटने वाला लड़का, आज अपने बेटे को करोड़ों की गिफ्ट दे रहा है - और यह सफ़र उतना आसान नहीं था, जितना सुनने में लगता है। मध्य प...