नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सोया चाप खाना पसंद है। लेकिन इसे घर में बनाने से बचती हैं तो एक बार इस रेसिपी को ट्राई कर लें। फूड व्लॉगर शुभी ने अपने इंस्टाग्राम पेज हाफ प्लेट पर इस रेसिपी को शेयर किया है। व्हाइट कड़ाही चाप की ये रेसिपी बनाने में आसान है और कम समय में बनकर रेडी भी हो जाएगी। तो अगर आप हर बार पनीर बनाकर या चिकन बनाकर बोर हो चुकी हैं तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें। घरवाले बार-बार खाने की डिमांड करेंगे। तो बस नोट कर लें रेसिपी।व्हाइट कड़ाही सोया चाप बनाने की सामग्री सोया चाप 5-6 एक बड़े साइज का प्याज अदरक-लहसुन कुटा हुआ काली मिर्च एक चम्मच सफेद मिर्च एक चम्मच भुना जीरा पाउडर एक चम्मच चाट मसाला एक चम्मच एक कप दही आधा कप फ्रेश क्रीम नमक स्वादानुसार तेल तलने के लिए हरी मिर्च दो स्प्रिंग अनियन बारीक कटी हरी धनियाव्हाइट कड़ाही सोया चाप बन...