नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- कई बार किस्मत किसी को राजा से रंक बना देता है तो कई बार किसी को जमीन से उठाकर आसमान पर बिठा देती है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के एक एक्टर के साथ हुआ। जो पैदा तो मुंबई की झुग्गी में हुआ, लेकिन उसकी किस्मत ने ऐसी पलटी खाई कि उसे महल तक पहुंचा दिया। अब आपके दिमाग में चल रहा होगा कि आखिर ये एक्टर कौन है। तो चलिए हम आज आपको उसके बारे में बताते हैं-मुंबई की झुग्गियों में हुआ जन्म हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'मदर इंडिया' में नजर आए थे। ये कोई और नहीं बल्कि 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त के किरदार बिरजू का बचपन यानी छोटे 'बिरजू' का किरदार निभाने वाले एक्टर साजिद खान हैं। साजिद खान को इस मूवी से खास पहचान मिली और उन्हें रातोंरात स्टार बनाया। हर किसी ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की। साजिद को 'मदर इंडि...