नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया में फेमस होने का ऐसा क्रेज चढ़ा है कि वो कानून को ताक पर रखकर पिस्टल के साथ वीडियो बनाते हैं। सोशल मीडिया में अपनी धाक जमाने के लिए उसे वायरल भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा से सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी भाईगिरी दिखाने पिस्टल के साथ किसी गैंगस्टर की तरह, कभी जीप के बोनट पर तो कभी बुलेट में बैठकर वीडियो बनाकर अपना टशन दिखाता नजर आ रहा है। रीवा में एक युवक का गैंगस्टर स्टाइल में पिस्टल के साथ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में युवक एक जीप के बोनट पर बैठकर खुलेआम पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में बुलेट पर बैठकर पिस्टल दिखाता हुआ दिख रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा जैसे वो किसी गैंगस्टर की नकल कर रहा हो, और उससे प्रेरित होकर यह वीडियो बना रहा है।...