नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- IAS C Vanmathi upsc success story: UPSC की परीक्षा को सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में गिना जाता है। हर साल लाखों छात्र-छात्राएं सिविल सर्विसेज का सपना लेकर इस चुनौती भरे रास्ते पर निकलते हैं, लेकिन कामयाबी केवल चुनिंदा लोगों के हिस्से में आती है। तमिलनाडु की सी. वनमथी (C Vanmathi) ऐसी ही एक कहानी हैं, जिन्होंने तमाम मुश्किल हालातों के बावजूद हार नहीं मानी और IAS ऑफिसर बनकर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गईं।बचपन में झेली आर्थिक तंगी वनमथी का जन्म तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम कस्बे में हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता एक टैक्सी ड्राइवर थे और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। पढ़ाई के साथ-साथ वनमथी घर की जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटाती थीं। वे स्कूल के बाद परिवार की भैंसों को चराने ले जातीं और कई बार...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.