मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सशक्त बनाने की दिशा में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जीविका उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज कर रही है। इस योजना से जुड़ी महिलाएं आज न केवल आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। मंगलवार को खबड़ा स्थित एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित संगम संकुल स्तरीय संघ की आमसभा में इस बदलाव की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखी। कार्यक्रम में डीएम सुब्रत कुमार सेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक प्रगति एवं आत्मनिर्भरता का नया मार्ग प्रशस्त हुआ है। कल तक घूंघट की आड़ में रहने वाली महिलाएं आज कंप्यूटर पर कार्य कर रही हैं, हिसाब-किताब संभाल रही हैं और अपने सपनों को साकार कर रह...