नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इस बार एक ऐसी कहानी मैदान में उतर रही है जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार नीरज सिंह जो कभी दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे आज 400 करोड़ रुपये टर्नओवर वाली कंपनी के मालिक हैं। इस बार नीरज प्रशांत किशोर की पार्टी के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ेंगे।पहले पेट्रोल बेचा फिर बने गार्ड शिवहर जिले के मथुरापुर गांव में जन्मे नीरज सिंह की जिंदगी बेहद साधारण रही। सिर्फ 13 साल की उम्र में दसवीं पास करने के बाद उन्होंने घर की आर्थिक मदद के लिए नौकरी की तलाश शुरू की मगर नाबालिग होने की वजह से कोई रखने को तैयार नहीं था। आखिरकार उन्होंने गांव में पेट्रोल-डीजल बेचने का काम शुरू किया। कुछ साल बाद वे दिल्ली गए और वहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। ...