नई दिल्ली, अगस्त 9 -- अब डेटा खत्म होने का टेंशन खत्म। एक पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लिमिटलेस डेटा वाले प्लान लेकर आई है। यानी जितना मर्जी इंटरनेट चलाओ, डेटा खत्म ही नहीं होगा। दरअसल, भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने ग्राहकों को लिमिटलेस डेटा प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी प्रीपेड प्लान के बजाय पोस्टपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा दे रही है। प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं, लेकिन इनकी 300GB की कैपिंग है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, नए लिमिटेलेस पोस्टपेड प्लान बिना किसी डेटा कैपिंग के आते हैं। अपने FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) सेक्शन में, वीआई ने बताया है, "पोस्टपेड अनलिमिटेड प्लान बिना किसी लिमिट के पूरी तरह से अनलिमिटेड डेटा प्रदान करते हैं।"ऑफर चुनिंदा सर्किल में ही उपलब्ध यह ...