खगडि़या, जून 15 -- बेलदौर । एक संवाददाता चार दशक पहले कोसी प्रोजेक्ट के बेलदौर स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय में किसानों का जमघट लगा रहता था, लेकिन अभी वह खंडहर में तब्दील हो गई है। इसके जीर्णोद्धार की भी कोशिश की गई, लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि किसानों को सस्ती सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोसी नहर सिंचाई परियोजना के तहत मधेपुरा जिला के मुरलीगंज शाखा से बेलदौर वितरणी नहर एवं इससे निसृत काशनगर उपवितरणी नहर का निर्माण कर प्रखंड के विभिन्न गांवों के साथ ही इसके उत्तर में स्थित सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना एवं मधेपूरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के खेतों तक पानी की आपूर्ति की गई। सत्तर अस्सी के दशक में इसकी शुरुआत की गई थी। शुरूआती दौर में इसका लाभ किसानों को मिला, लेकिन वर्ष 1987 के कोसी की विनाशकारी बाढ़ के क...