नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की दिल तोड़ने वाली हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ करीबी हार के बाद केकेआर में एक तगड़े मोटिवेशनल मैसेज से जान फूंकी। केकेआर के मालिक शाहरुख ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता है। उन्होंने बल्लेबाज रिंकू सिंह से एक खास फरमाइश की। सीईओ वेंकी मैसूर ने शाहरुख का मैसेज केकेआर के खिलाड़ियों के सामने पढ़ा। केकेआर ने बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। शाहरुख ने खिलाड़ियों से कहा, ''यह एक दुखद हार है क्योंक...