नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ और बैड टच की घटना हुई। वहीं अब इसको लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है। इसे उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी के लिए सबक बताया है।बाहर के खिलाड़ी जब भी कहीं घूमने जाते हैं उन्हें किसी लोकल आदमी को साथ में लेकर जाना चाहिए। मैंने बाहर के फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटे हुए देखे हैं। कई लड़कियों को फुटबॉल खिलाड़ियों को चूमते भी देखा हैं। कभी-कभी खिलाड़ियों को भी अपनी लोकप्रियता का अहसास नहीं होता इसलिए खिलाड़ी भी अपनी लोकप्रियता का ध्यान रखें यह घटना सबको एक सबक देती है। वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी अकील निवासी आजाद नगर को पुलि...