नई दिल्ली, जुलाई 7 -- दिल्ली की कमान भाजपा के नेतृत्व वालीं रेखा गुप्ता के हाथ में है। सीएम रेखा गुप्ता ने वीसीआर के जमाने को याद करते हुए अपनी पसंद नापसंद के बारे में खुलकर बातें की। उनके पुराने दिनों को याद करते हुए बताया- कभी एक रात में तीन फिल्में देखती थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने पसंद के एक्टर और गाने पर भी बात की।मैं बहुत फिल्में देखती थी अपने पुराने दौर के फिल्मी किस्सों को सीएम रेखा गुप्ता इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में लोगों से साझा किया। कार्यक्रम में मौजूद एक लड़की ने सीएम से सवाल किया- क्या आप फिल्में देखती हैं? अगर देखती हैं तो आपका पसंदीदा एक्टर कौन है और एक पसंदीदा गाना कौन है? इस सवाल पर सीएम रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा- मैं बहुत फिल्में देखती थी। यह भी पढ़ें- आतिशी मेरी फ्रेंड है, मेरा बहुत ध्यान रखती हैं, मैं उन्हें......