नई दिल्ली, जुलाई 23 -- इंग्लैंड दौरे से करुण नायर की 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई। करीब 3 साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए क्रिकेट से एक और मौका देने की गुहार लगाई थी। अब जब इंग्लैंड दौरे पर उन्हें वो बहुप्रतीक्षित 'दूसरा मौका' मिला तो वह उसे भुनाने में नाकाम दिख रहे हैं। सीरीज के शुरुआती तीनों मैच में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। अब तो उनके पास वैसे भी चूकने का वक्त नहीं है क्योंकि एक बार फिर करियर दांव पर है। पहले टेस्ट के बाद कयास लग रहे थे कि दूसरे टेस्ट में शायद उन्हें मौका न मिले। दूसरे में भी मौका मिला। फिर तीसरे टेस्ट के लिए सवाल उठा। तीसरे में भी मौका मिला। अब चौथे मैच में भी उन्हें मौका मिलेगा क्योंकि कप्तान शुभमन गिल को अब भी उन पर य...