पटना, अगस्त 11 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली में बने नए सांसद आवासीय कॉम्प्लेक्स के नाम बिहार की कोसी नदी से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि कभी बाढ़ और आपदा का पर्याय थी कोसी, अब खुशहाली का माध्यम है। उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बिहार की जनता की ओर से कोटिश धन्यवाद करता हूं। जिन चार टावरों में सांसद आवासों का निर्माण हुआ है, उन्हें कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि कभी बाढ़ और आपदा का पर्याय थी कोसी, अब खुशहाली का माध्यम है। वर्षों से बाढ़ और आपदा का पर्याय मानी जाने वाली कोसी को सरकार ने योजनाबद्ध रणनीति से अब राज्य के लिए जल आपूर्ति और खुशहाली का माध्यम बना दिया है। डबल इंजन सरकार की कोसी-मेची नदी जोड़ परियोज...