वैशाली, जून 3 -- बिहार के वैशाली जिले की नई जिलाधिकारी बनीं IAS वर्षा सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईएएस वर्षा सिंह हाथ में माइक लिए सुरीली अंदाज में गाना गाती नजर आ रही हैं। वर्षा सिंह मशहूर बॉलीवुड गीत 'कभी अलविदा ना कहना' गुनगुनाती हुई सुनाई दे रही हैं। वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब पिछले साल सितंबर के महीने में उनका अरवल जिले से ट्रांसफर हुआ था। सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अरवल में अपने विदाई समारोह में आईएएस वर्षा सिंह ने यह गीत गाया था। यहां बता दें कि अरवल से ट्रांसफर होने के बाद वर्षा सिंह नगर विकास विभाग में अपर सचिव (एडिशनल सेक्रेटरी) बनी थीं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की कतई पुष्टि नहीं ...