बागेश्वर, मई 16 -- काफलीगैर। तहसील के कभड़ा क्षेत्र में सिविल वन में गुरुवार अपराह्न आग लग गई। आग आरक्षित वन की ओर बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और खुद भी आग बुझाने में लग गए। दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद वन विभाग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इधर रेंजर एसएस करायत ने बताया कि आग सिविल वन में लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...