नई दिल्ली, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब जब शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है तो IPL को फिर से बहाल किया जा सकता है। ऐसे में संभावित तारीख सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले वीकएंड से पहले यानी 15-16 मई तक आईपीएल फिर से शुरू हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा। बता दें, IPL 2025 के अभी तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। PBKS vs DC मैच से ही सीजन को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मैच से ही IPL बहाल होगा। यह भी पढ़ें- बीच सीजन में बदलने वाला था RCB का कप्तान, IPL सस्पेंड होने के बाद हुआ खुलासा रिपोर्ट के अनुसार, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विवरण और शेष फिक्स्चर को अं...