रांची, जनवरी 3 -- झारखंड में फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में नगर निकाय चुनाव हो सकता है। अधिसूचना इसके लिए 14 जनवरी के बाद जारी की जा सकेगी। नगर निकाय चुनाव वैलेट पेपर के जरिए एक चरण में होगा। तैयारी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों की बैठक बुलाई है। बैठक में राज्य के डीजीपी, गृह सचिव, नगर विकास सचिव, जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।बैलेट पेपर से मतदान झारखंड में नगर निकाय चुनाव में पहली बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा। अलग-अलग पदों के लिए अलग रंग के मतपत्र होंगे। मेयर और अध्यक्ष के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा, जबकि पार्षद के लिए सफेद रंग का मतपत्र रहेगा। निर्वाचन आयोग ने 150 मुक्त चुनाव चिह्न फाइनल किए हैं। इन्हें तीन श्रेणियों में ...