नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Sita Navami 2025: मई के महीने में इस साल सीता नवमी का पर्व मनाया जाएगा। सीता नवमी को सीता जयंती के नाम से भी जाना जाता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सीता नवमी मां सीता के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां सीता की विशेष पूजा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं इस साल सीता नवमी की डेट, पूजा की विधि व मुहूर्त- कब है सीता नवमी: दृक पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि मई 05, 2025 को सुबह 07:35 बजे से प्रारम्भ होगी। तिथि का समापन मई 06, 2025 को सुबह 08:38 बजे तक होगा। सीता नवमी मध्याह्न मुहूर्त सुबह 10:58 से दोपहर 01:38 बजे तक रहेगा, जिसकी अवधि - 02 घण्टे 40 मिनट्स रहेग...