नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Kab hai Navratri Ashtami-Navami 2025: साल में 2 बार नवरात्रि व 2 बार गुप्त नवरात्रि पड़ती है। इस समय शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं। शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का बहुत महत्व है। इन दोनों दिनों में ज्यादातर भक्तजन कन्या व हवन पूजा किया करते हैं। इस साल 10 दिनों की शारदीय नवरात्रि है। ऐसे में आइए जानते हैं अष्टमी व नवमी तिथि की सही डेट, मुहूर्त, पूजा विधि व कन्या पूजा का महत्व-कब है नवरात्रि की अष्टमी-नवमी? अष्टमी तिथि प्रारम्भ - सितंबर 29, 2025 को 04:31 पी एम बजे अष्टमी तिथि समाप्त - सितंबर 30, 2025 को 06:06 पी एम बजे नवमी तिथि प्रारम्भ - सितंबर 30, 2025 को 06:06 पी एम बजे नवमी तिथि समाप्त - अक्टूबर 01, 2025 को 07:01 पी एम बजे अष्टमी व नवमी तिथि की सही डेट: पंचांग और उदया तिथि के अनुसार, 30 सितंबर के दिन अष...