नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Indira ekadashi gyaras shradh: इस साल इंदिरा एकादशी का व्रत 17 सितंबर को किया जाएगा। अगर ग्यारस का श्राद्ध करते हैं, तो यह 17 सितंबर को होगा। अश्विन मास के कृष्णपक्ष में दशमी तिथि से इंदिरा एकादशी व्रत के नियम शुरू हो जाते हैं। एकादशी पर सुबह स्नान करके उपवास का नियम ग्रहण करें। इस दिन कुतुप काल में पितरों का विधिपूर्वक श्राद्ध करें, उन्हें भोजन कराएं और दक्षिणा देकर ब्राह्मणों का सत्कार करें। इसके बाद भगवान का जागरणकरें और सुबह होने पर द्वादशी के दिन भक्तिपूर्वक श्रीहरि की पूजा करें। उसके बाद ब्राह्मणोंको भोजन कराकर भाई-बन्धु, नाती और पुत्र आदि के साथ स्वयं मौन होकर भोजन करें।इंदिरा एकादशी पर क्या दान करें अश्विन मास के कृष्णपक्ष की एकादशी पर दान का बहुत महत्व है। इस दिन घी, दूध, दही और अन्न दान करने का विधान ग्र...