वॉशिंगटन, जून 23 -- डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का फैसला कब किया, इसका खुलासा हो गया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर इजरायल-ईरान युद्ध में ट्रंप को क्यों कूदना पड़ा। उन्होंने बताया कि यह फैसला हमले से बस चंद मिनट पहले ही लिया गया था। वांस ने यह भी बताया कि ट्रंप चाहते तो आखिरी मिनट में भी ईरान पर हमले को रोक सकते थे। लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया।गौरतलब है कि अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया। इसके साथ ही ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने इजरायल पर हमले बंद नहीं किए तो उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा। हालांकि ईरान पीछे हटने को तैयार नहीं है। पहले दो हफ्ते की थी समय-सीमाअमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वा...