भागलपुर, योगेन्द्र राय, जून 14 -- Savan 2025, kab se shuru hai Sawan Somvar, कब से शुरू होगा सावन: सावन माह शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार 11 जुलाई से सावन की शुरुआत होगी और 9 अगस्त को समाप्त होगा। इस सावन में चार सोमवारी व्रत होगा। भगवान शिव की आराधना का यह पवित्र महीना भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। कुपेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि इस बार सावन में चार सोमवार व्रत होंगे। इस माह में भगवान महादेव की पूजा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें कब-कब पड़ेंगे सावन के सोमवार: पहला सोमवारी व्रत 14 जुलाई को है। दूसरा 21, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवारी व्रत 4 अगस्त को है। विशेषकर सोमवारी व्रत रखने वालों को जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति म...