नई दिल्ली, मई 21 -- Chaturmas 2025, कब से शुरू है चातुर्मास: चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं व संसार का दायित्व भगवान शिव संभालते हैं। अगर आप इस सीजन में शादी की योजना बना रहे हैं तो जल्दी करें, क्योंकि अब विवाह के लिए गिने-चुने मुहूर्त ही बचे हैं। 8 जून से लेकर 15 नवंबर तक विवाह समारोह पर विराम लग जाएगा। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर के अनुसार, यह विराम गुरु ग्रह के अस्त होने और चातुर्मास के चलते लगेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, विवाह के शुभ मुहूर्त इस साल 14 अप्रैल से शुरू हुए थे लेकिन अब जून में 8 तारीख को अंतिम मुहूर्त है। 12 जून से गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे और उनके पुन: उदय तक यानी 9 जुलाई तक विवाह जैसे मांगलिक कार्य वर्जित माने जाएंगे। पंचांग अनुसार, इस साल 6 जुलाई से देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जो...