नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि दूसरी ट्रेन के तैयार हो जाने के बाद ही दोनों ट्रेनों को पटरियों पर उतारा जाएगा। उन्होंने संभावनाएं जताई हैं कि इसमें अक्तूबर मध्य तक का समय लग सकता है। बहरहाल, अभी तक यह साफ नहीं है कि ट्रेन किन रूट पर चलेगी। वैष्णव ने कहा है कि दूसरी ट्रेन को बनाने का काम जारी है और यह 15 अक्तूबर 2025 तक पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा, 'दोनों ट्रेनें एकसाथ लॉन्च की जाएंगी।' उन्होंने कहा है कि सेवाओं को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए दूसरी ट्रेन जरूरी है। उन्होंने कहा, 'इसलिए हम दूसरी रेक का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही हमें वो मिल जाती है, तो हम रूट तय करेंगे और संचालन शुरू कर देंगे।' अटकलें हैं कि नई ट्रेने...