अहमदाबाद, मई 25 -- देश की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। साल 2028 तक साबरमती से वापी के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी। इसके बाद साल 2030 तक अहमदाबाद से मुंबई तक पूरे 508 किलोमीटर तक बुलेट ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक बुलेट ट्रेन चलाने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर अपडेट देते हुए नेशनल हाई स्पीड रेल लिमिटेड ने बताया कि इस बुलेट ट्रेन के लिए किराया और ट्रैफिक निर्धारित करने के लिए एक ट्रायल किया जा रहा है। न्यूज 18 के अनुसार, एक आधिकारिक दस्तावेज में यह बताया गया है कि गुजरात के साबरमती-वापी तक के रूट के लिए 2028 तक ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। इसके अगले दो सालों में अहमदाबाद से मुंबई तक पूरे रूट पर बुलेट ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। बुलेट ...