नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन नवंबर में संभव है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट साइट का जायजा लिया और रूपरेखा तैयार की। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ आरके सिंह ने मंगलवार को एयरपोर्ट साइट पर यापल के अफसरों के साथ निर्माण प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, उद्घाटन समारोह की रूपरेखा तैयार की। सूत्रों के अनुसार बिहार चुनाव से पहले यानी नवंबर में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी तय माना जा रहा है कि प्राधिकरण ने एयरपोर्ट पर कार्यक्रम के लिए जगह चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट परिसर में ही ऐ...