नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Hartalika Teej kab hai: हरतालिका तीज का पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल यह व्रत 26 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है,क्योंकि इस व्रत में निर्जला रहा जाता है। इस व्रत में 24 घंटे से भी ज्यादा का निर्जला व्रत होता है, जिसे पूरे नियम से मानना होता है। इस व्रत के दौरान में अनाज भी नहीं खाया जाता है। कब शुरू होता है व्रत महिलाएं भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को भोर में अपना व्रत शुरू करती हैं और चतुर्थी को भोर में इसे समाप्त करती हैं। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसा कहा ...