रामगढ़, फरवरी 16 -- रामगढ़। अरगड्डा झोपड़ी क्षेत्र का सबसे पिछड़ा और गरीब बस्ती में से एक है। अरगड्डा झोपड़ी में अभी लगभग 110 घर हैं। एक को छोड़कर यहां रहने वाले किसी के पास पक्का मकान नहीं है। सीसीएल की जमीन में बसा होने के कारण यहां के लोगों को सरकारी आवास योजना का लाभ नही मिल पाता है। रोजगार की कमी के कारण यहां के लोग दूसरों के घरों में काम कर और मजदूरी कर जिंदगी गुजार रहे हैं। पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण खुले में शौच करने को विवश हैं। गांव में साफ-सफाई भी ठीक से नहीं हो पाती है। यहां हर जगह परेशानी ही दिखती है। रामगढ़। अरगड्डा झोपड़ी बस्ती में जाने से लगता है कि यह गांव आज भी 40 से 50 साल पीछे है। गांव में कहीं भी पक्का मकान नहीं दिखता, सड़क भी खराब है। झोपड़ी के बसे हुए लगभग 100 वर्ष हो गए। वर्ष 1925 में वार्ड कंपनी के समय ठेकेदार ने म...