लखनऊ-बलरामपुर, जुलाई 11 -- धर्मांतरण के मुख्य आरोपी छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन से शुक्रवार को उसकी ढहाई गई कोठी के अंदर ही 26 मिनट तक एटीएस ने पूछताछ की। एटीएस रिमाण्ड के दूसरे दिन इन दोनों को लखनऊ से बलरामपुर लेकर गई थी। मधपुर गांव में उसकी कोठी के बचे हिस्से में दोनों से सवाल जवाब किए गए। नीतू से कई दस्तावेजों के बारे में पूछा गया। यह कोठी नीतू के नाम ही थी। करीब 40 मिनट बाद एटीएस दोनों को लेकर लखनऊ के लिए निकल गई थी। एटीएस लखनऊ से छांगुर व नीतू को कड़ी सुरक्षा में लेकर दोपहर करीब डेढ़ बजे उतरौला कोतवाली पहुंची। यहां से उसे मधपुर गांव ले जाया गया। इस कोठी पर पहले से ही एटीएस के कमाण्डो तैनात थे। एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस बल भी था। पांच गाड़ियों व व्रजवाहन का काफिला वहां पहुंचा और सीधे कोठी के अंदर चला गया। यहां कोठी का ...