नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- EPFO New Rules: ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में लिए गए सभी फैसले अगले एक महीने के अंदर लागू होंगे। इसके तहत पीएफ खाते से अपने हिस्से की पूरी राशि निकालने की मंजूरी शामिल है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि सभी फैसलों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने सभी फैसले ईपीएफओ सदस्यों के हित में लिए हैं और उन्हें लागू करने में विलंब नहीं किया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। इस पूरे काम में अधिकतम एक महीना लगेगा। क्या हैं बोर्ड के फैसले बोर्ड द्वारा लिए गए फैसलों के तहत अब ईपीएफओ सदस्य हर साल खाते में से अपने हिस्से (75 प्रतिशत) की पूरी रकम निकाल पाएंगे। वहीं, 25 फीसदी राशि अनिवार्य रूप से खाते में रखी जाएगी, जिस पर ब्याज देय हो...