अहमदाबाद, नवम्बर 19 -- दुनिया के कई विकसित देशों में ट्रेन की बुलेट ट्रेन अपनी रफ्तार से दौड़ रही हैं। भारत जैसे तेजी से विकास की ओर दौड़ रहे देश में भी पहली बुलेट ट्रेन अपनी रफ्तार से जल्द ही दौड़ने वाली है। हाई-स्पीड रेल का भारत का सपना जल्द ही हकीकत बनने वाला है। इस मामले की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत की पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में दौड़ेगी। इस दौरान भारत की पहली बुलेट ट्रेन गुजरात के सूरत से लेकर वलसाड़ तक के बीच 100 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बता दें कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का ऐलान किया गया था। अब धीरे-धीरे यह योजना अपने अंजाम की तरफ पहुंच रही है। रेल भवन में अपने संबोधन के दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि अहमदाबाद-मुं...