नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अब तुम भी खुशखबरी सुना दो। अब और कितने दिन इंतजार करवाओगी। कोई समस्या हो तो एक बार जांच करवा लो। ये हमारे-आपके घरों की बेहद आम-सी बातें हैं, लेकिन कई बार सुनने वाले के दिल के आर-पार चली जाती हैं। कभी झुंझलाहट, तो कभी खिसियाहट ही ऐसे सवालों का जवाब होता है। अभी सोचा नहीं, कहकर अक्सर बात टालने की कोशिश होती है। पुरुषों को इसका सामना कम ही करना पड़ता है। ऐसे आड़े-तिरछे सवाल मानो खास महिलाओं के लिए ही बने हैं, लेकिन कोई यह नहीं पूछता कि क्या सामने वाला बच्चे की जिम्मेदारी उठाने के लिए अभी तैयार है भी या नहीं। और तो और, जब शादी में समस्या हो तब भी यही सुझाव आता है कि बच्चा कर लो, सब ठीक हो जाएगा। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जवाब क्या दिया जाए?आप दोनों का तालमेल जरूरी एक बात तो साफ है, यह बच्चा आपका और आपके जीवनासाथी का है।...