अररिया, नवम्बर 8 -- आश्वासन के बीच झूल रहा है सिकटी व पलासी प्रखंड को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क 15 किमी लंबी सड़क पर हजारों गड्ढे, तीन प्रखंडों के हजारो लोगों का है लाइफ लाइन 15 साल पहले हुआ था पक्कीकरण, इसके बाद किसी ने नहीं ली सुधि कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सिकटी व पलासी प्रखंड को जोड़ने वाली अररिया सदर प्रखंड के ताराबाड़ी-बैंगा सड़क बदहाल स्थिति में है। बार-बार आश्वासन के बाद भी इस सड़क की बदहाली दूर नहीं हुई है। ग्रामीणों के अनुसार करीब 15 किमी लंबी सड़क पर हजारों गड्ढे हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने के बाद पता नहीं चलता कि गड्ढे पर सड़क है या सड़क पर गड्ढा। यह सड़क तीन प्रखंडों के हजारो लोगों का लाइफ लाइन लाइन है लेकिन जिम्मेदार लोगों की नजर से कोसों दूर है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना से इसका पक्कीकरण कि...