नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- शेयर बाजार के इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने इस आईपीओ पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि बाजार नियामक आईपीओ से जुड़ी समस्याओं को देख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं पर निर्णय लेते समय कॉमर्शियल हित को आम जनता के हित पर हावी नहीं होने देगा। तुहिन कांत ने कहा- हम कॉमर्शियल हितों को आम जनता के हितों पर हावी नहीं होने देंगे और यह सुनिश्चित करना नियामक का काम है। पांडेय ने स्पष्ट किया कि भारत ने एक ऐसा मॉडल अपनाया है, जिसमें कॉमर्शियल या लाभ कमाने वाली इकाइयां शेयर बाजार बन गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुनिश्चित करना नियामक का काम है...