बलरामपुर, जुलाई 16 -- छांगुर के तीन गुर्गों ने धर्मांतरण का विरोध करने पर उसके पूर्व मुंशी हरजीत कश्यप को घेर कर जानलेवा हमला किया। उसके साथ मारपीट कर बदसलूकी भी की गई। कुछ समय पहले हरजीत ने छांगुर के खिलाफ कई बयान दिए थे। इस पर ही एटीएस ने उसे अपना गवाह भी बना लिया था। हरजीत का आरोप है कि आरोपी गुर्गें छांगुर के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे। इन लोगों ने हमला किया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उतरौला तहसील के रसूलाबाद सेखुइया हरजीत कश्यप पहले छांगुर का मुंशी था। उसके हिसाब किताब को देख रहा था। आरोप है कि छांगुर उसके ऊपर भी धर्मांतरण का दबाव बनाया था। पर, उसने मना कर दिया था। तीन जुलाई को लखनऊ में जब कुछ लोगों ने छांगुर की करतूत खोली तो उसने भी कई बयान दिए थे। हरजीत का आरोप है कि इसी सात जुलाई को वह दवा लेने के ल...