नई दिल्ली, जून 23 -- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ग्लैमर की दुनिया से जुड़े हुए हैं। वे कभी भी कैमरे के सामने आने से या कैमरे के सामने अपनी फीलिंग्स बयां करने से कतराते नहीं हैं। लेकिन जब बात उनके बच्चों की आती है तो उनकी सोच बदल जाती है। वे मीडिया के सामने अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय का चेहरा रिवील होने नहीं देते हैं। ऐसे में अनुष्का से पूछा गया कि वह कब तक अपने बच्चों का पब्लिक से दूर रखेंगी?क्या बोलीं अनुष्का? सामने आए इंटरव्यूज और इवेंट्स में अनुष्का ने साफ कर दिया कि वे बच्चों को सोशल मीडिया और पब्लिक अटेंशन से दूर ही रखेंगी। वोग को दिए गए इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा, "हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे बचपन से ही पब्लिक आइडेंटिटी के साथ बड़े होएं। ये उनका फैसला होना चाहिए कि वे कैमरे के सामने आना चाहते हैं या नहीं। जब वे बड़े हो जाएंगे त...