देवघर, जुलाई 30 -- देवघर प्रतिनिधि देवघर-हंसडीहा रोड पर मोहनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर सड़क सुरक्षा और चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं। सदर अस्पताल में घायलों को देख एक व्यक्ति ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष भावुक होते हुए कहा कि आख़िर कितने चालकों की लापरवाही से जिंदगियां यूं ही जाती रहेंगी? इसपर देवघर उपायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन में हुई बस दुर्घटना के बाद प्रशासन पहले ही विशेष टीम का गठन कर चुका है। टीम को जिले में संचालित सभी विद्यालयों की बसों और अन्य यात्री वाहनों की जांच का निर्देश दिया गया है। टीम को 10 दिनों का समय दिया गया है, जिसमें कितने चालकों की प्रतिनियुक्ति विद्यालय में हुई है, चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं, वाहन ...