संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। लोगों को बेहतर बिजली मिले इसके लिए पावर कार्पोरेशन द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इन योजनाओं को पंख लगाने में कहीं न कहीं विभाग की ओर से लापरवाही हो रही है। विभाग द्वारा क्षमता वृद्धि, जर्जर तार व पोल को बदलने, लंबी लाइनों को कई भागों में बांटने समेत अन्य तरह की योजनाओं को पूरा करने का प्राविधान है। जिसके तहत विभाग ने ठेकेदारों का कार्य करने की अनुमति भी दे रखी है। लेकिन वे तय समयावधि में कार्य को नहीं पूरा कर रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। इसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। शहर में आरडीएसएस योजना के तहत दो माह से जर्जर तारों को बदलने के साथ पुराने बिजली के खंभों को बदलकर दूसरा लगाने का कार्य हो रहा है। प्रतिदिन लोगों को इसके कारण...