नई दिल्ली, जून 27 -- CA Final May 2025 result news: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 सेशन के लिए आयोजित CA फाइनल परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में कर सकता है। हालांकि, ICAI की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। गौरतलब है कि ICAI के पूर्व सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि नतीजे 3 या 4 जुलाई को जारी हो सकते हैं। बहरहाल जो भी हो लेकिन बीते साल के ट्रेंड पर गौर करें तो सीए मई सेशन की परिणाम बीते तीन साल से जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते के आस-पास घोषित किए जा चुके हैं।कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी टाइमलाइन ने बढ़ाई उम्मीदें ICAI की ओर से अगस्त-सितंबर 2025 के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइ...