विशाखापत्तनम, अक्टूबर 28 -- भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवाती तूफान 'मोंथा' 28 अक्टूबर की सुबह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। IMD ने बताया कि 'मोंथा' पिछले छह घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे तक यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। तूफान सुबह साढ़े पांच बजे मछलीपत्तनम से 190 किमी दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा विशाखापत्तनम से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। यह तूफान आज (28 अक्टूबर) की शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में लैंडफॉल कर सकता है। यह 2025 का पहला प्रमुख चक्रवाती तूफान है जो भारतीय मुख्यभूमि पर टकराने वाला है, और इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु...