अहमदाबा, सितम्बर 27 -- अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक का पूरा खंड 2029 तक खुल जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए उसी तरह से लाभकारी साबित होगी, जैसा छह दशक से भी अधिक समय पहले जापान में पहली बार हाई स्पीड ट्रेन सेवा शुरू होने पर हुआ था। बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए शिलफाटा और घनसोली के बीच 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य शनिवार सुबह पूरा होने के बाद वैष्णव ने संवाददाताओं से यह बात कही। रेल मंत्री ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि सूरत-बिलिमोरा खंड पर हाई-स्पीड कॉरिडोर का पहला चरण दिसंबर 2027 में शुरू हो जाएगा। सुरंग के घनसोली शाफ्ट पर उन्होंने कहा कि...