नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- भारतीय रेलवे जल्द ही पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी में है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैषणव ने पुष्टि की है कि यह अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन इसी साल दिसंबर में पटरियों पर आ सकती है। फिलहाल पहला प्रोटोटाइप रेक व्यापक ट्रायल के बाद वापस भेजा गया है, जहां यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए सुझाए गए बदलावों पर काम चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही बताया कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रायल के बाद, डिब्बे और सीटों में मामूली बदलावों का सुझाव दिया गया था, जिन पर अब काम किया जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि पहली ट्रेन के परीक्षण के दौरान जो भी समस्याएं सामने आईं, हम उन्हें दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये बदलाव मामूली हैं, लेकिन हम इन्हें बड़ा मान रहे हैं क्योंकि हम यात्रियों की सुविधा के उच्च मानको...