रामपुर, दिसम्बर 19 -- पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शासन स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अब ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के कार्यकाल की समाप्ति तिथियों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से जारी पत्र में प्रधान चरण में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) के कार्यकाल का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। प्रथम बैठक की तिथि को ही कार्यकाल की शुरुआत मानते हुए समाप्ति की अवधि तय की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी एनएल गंगवार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी विकास खंडों से प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति तिथि का विवरण एकत्र किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले के विकास खंडों में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 24 से 26 मई के...