पूर्णिया, जुलाई 18 -- धमदाहा, एक संवाददाता। जन सुराज यात्रा के तहत बुधवार को धमदाहा पहुंचे जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि लालू यादव अपने नौवीं फेल बेटे को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं, लेकिन आप अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट कब देंगे? उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर वोट देने से आपको मंदिर और जाति गणना जरूर मिली, लेकिन आपके बच्चों को क्या मिला? उच्च विद्यालय खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से जिन नेताओं को आपने मौका दिया, उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया? न तो शिक्षा बेहतर हुई, न ही रोजगार का इंतजाम। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं करेंगे तो फिर उन्हें चप्पल और कपड़े कैसे मिलेंगे? प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं वोट मांग...