नई दिल्ली, मई 4 -- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार, 3 मई की रात चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मुकाबले में 2 रनों से धूल चटाई। चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने सीएसके के सामने जीत के लिए 214 रनों का टारगेट रखा था, मगर इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 ही रन बना पाई। आरसीबी की यह IPL के इतिहास में 5वीं सबसे करीबी जीत है। जानकारी के लिए बता दें, इस लिस्ट में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स का नाम जुड़ा है। यह भी पढ़ें- रोमारियो शेफर्ड-यश दयाल के दम पर RCB ने भरी हुंकार, फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इससे पहले 2019 में इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र 1 रन से पटखनी दे चुकी है। आरसीबी ने IPL में तीन...