नई दिल्ली, मई 26 -- भारत का दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना एक बड़ी उपलब्धि है। नीति आयोग के सीईओ ने इस बात पर जोर दिया कि अनुकूल भू-राजनीतिक और आर्थिक माहौल पूरी तरह से भारत के पक्ष में है। विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि अगर अमेरिका, यूके और ईयू से व्यापार समझौतों को जल्द अमलीजामा पहना दिया जाता है तो भारत में व्यापार सुगमता बढ़ेगी। इससे देश के आर्थिक विकास में और तेजी आएगी और तीसरी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तीन साल के भीतर पाना आसान हो सकता है। जानकार मानते हैं कि अगर दुनिया में लंबे समय कोई युद्ध और व्यापार से जुड़ा कोई टकराव नहीं होती है तो भारत 2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा।। देश की आर्थिक विकास दर भले ही बीते कुछ सालों की तुलना में धीमी हो, लेकिन दुनिया के तमाम देशों की तुलना में सबसे अध...