नई दिल्ली, मई 9 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने IPL 2025 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। लीग स्टेज के अभी भी 12 मैच बाकी है और टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाना था। ऐसे में फैंस के जहन में सवाल है कि यह बचे हुए मैच कब और कहां खेले जा सकते हैं। इस समय सिर्फ एक ही अगस्त सितंबर की विंडी दिखाई दे रही है जिसमें IPL 2025 के बचे हुए मैचों का आयोजन हो सकता है, बीसीसीआई की नजरें भी इसी विंडो पर होगी। यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस समय यह बहुत कम संभावना है कि भारत बांग्लादेश (अगस्त) का दौरा करेगा और इस साल के अंत में एशिया कप (सितंबर) में भाग लेगा। यह विश्वसनीय रूप से समझा जाता है...